कैसे JAN KOUM ने बनाया WHATSAPP IN HINDI


आज मैं आपसे एक question पूछना चाहता हूँ, क्या आप के mobile में whatsapp है। तब आपका जवाब होगा हां लेकिन क्या आपको पता है कि इसे किसने बनाया?

whatsapp-history-in-hindi

आज हर android mobile में laptop में whatsapp install है, चलिए मैं आज व्हाट्सएप्प के संस्थापक के बारे में बता रहा हूँ..........
                       '' JAN KAUM  जॉन कॉम''
  
whatsapp-history-in-hindi

24 फरवरी 1976 में यूक्रेन के एक गाँव में जन्मे जॉन कॉम ने किताबो की मदद से मात्र 18 साल की उम्र में कम्प्यूटर की networking में महारथ हासिल कर ली |

          ''ऐसे ही मुलाकात और फिर दोस्ती''

 जॉन कॉम 1997 में वे सेन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी गए और वही ब्रायन ऐक्टन से मुलाकात हुई |
यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए side job के रूप में जॉन और ब्रायन ने yahoo में काम करना शुरू किया और बाद में पढाई भी छोड़ दी।1997 में उनके पिता की मृत्यु हो गयी थी |
सन् 2000 में कॉम पर बुरा वक्त आया जब उनकी माँ की भी मृत्यु हो गयी और वे एकदम अकेले पड़ गए इस समय ब्रायन ने उनकी बहुत मदद की।
जॉन कॉम कहते है कि ऐक्टन उन्हें अपने घर ले जाते और उनके MOM और DAD की याद से उबारने के saucar और frisbi खेलते |
सन् 2007 में कॉम और ऐक्टन ने yahoo की नौकरी छोड़ दी।इसके बाद उन्होंने facebook में नौकरी पाने की कोशिश पाने की लेकिन नाकामयाब रहे।


whatsapp-history-in-hindi

दोस्तों सब कुछ ख़त्म हो गया था ,लेकिन एक चीज उनके दिलो में जिन्दा थी और वो थी कि कुछ नया करने का जज्बा ।

वे कॉफी शॉप में बैठते और नयी App के बारे में सोचते।उन्होंने सोचा कि कितना अच्छा होगा कि मेरा स्टेटस मेरे सारे दोस्त जानेगे कि मैं क्या कर रहा हूँ। जैसे कि मैं नहा रहा हूँ मैं जिम में हूँ फोन में बैटरी कम है।
 कॉम ने App का नाम ''What's up'' रखा जो अब ''Whatsapp'' के नाम से मश्हूर है।
शुरुवात में  Whatsapp हैंग होता क्रश होता रहा और कॉम नोट्स बनाते रहे की problem कहा रही है और बाद में उसे solve किया।
कॉम बताते है क़ि शुरुवात में उन्होंने नही सोचा था की whatsapp इतना विकसित होगा।
धीरे- धीरे इसमें इंस्टेंट मेसेज जुड़ गया।कई साल वे इसी तरह कॉफी शॉप में बैठते और घंटो whatsapp को और अच्छा बनाने का काम करते।
और 2009 में बनी app जो इस समय सभी मोबाइल में है कुछ डॉलर से बिलियन डॉलर तक पहुँची।

''Whatsapp की उपलब्धियां ''-
* लोकप्रियता के चलते facebook ink ने 19 फ़रवरी 2014 को कैलिफ़ोर्निया में स्थित whatsapp ink को 19 अरब डॉलर में ख़रीदा।
*90 करोड़ लोगों उपयोगकर्ता
* per month 1.5 करोड़ नए यूजर
 * whatsapp की ग्रोथ facebook से ऊपर हैं यानी की whatsapp facebook से तेज बढ़ रहा है।

''whatsapp  इतना लोकप्रिय क्यों है?''
* Mobile No से ही login
* photos videos आसानी से भेज सकते हैं।
* voice message भेज सकते है।
* online call कर सकते हैं।
*contact और location भी भेज सकते हैं।

''कुछ बाते जो जॉन और ब्रायन को सबसे अलग बनाती है''.....
* आपको जानकर  फक्र होगा कि जान कॉम बताते है कि वे मिथुन चक्रवर्ती के fan है और उन्होंने disco dancer फ़िल्म 20 बार से भी ज्यादा बार देखी है।

* जॉन और ब्रायन प्रेस और विज्ञापन के सख्त खिलाफ हैं।


Previous
Next Post »